रुद्रपुर, फरवरी 7 -- रुद्रपुर। शुक्रवार को रुद्रपुर के गांधी पार्क में रुद्रपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर और भाजपा के पार्षदों ने शपथ ली। मेयर विकास शर्मा को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया और पार्षदों को मेयर विकास शर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पूर्व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा की जीत दिलाने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल और जनता ने मिलकर रुद्रपुर में कमल खिलाया है और विकास शर्मा को मेयर बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके स्तर से रुद्रपुर के विकास लिए मेयर विकास शर्मा को जो भी मदद चाहिए होगी वह उपलब्ध कराने का वह पूरा प्रयास करेंगी। विकास शर्मा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह रुद्रपुर के महापौर बने हैं। भाजपा के सभी पदाधिकारी, व्यापारी...