रुद्रपुर, जून 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में गुरुवार को एक फार्मेसी की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा की मां के उसकी पानी की बाल्टी में महज हाथ लगाने से नाराज होकर आत्मघाती कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा इससे पहले भी तीन बार जान देने का प्रयास कर चुकी थी। जानकारी के अनुसार, ट्रांजिट कैंप की डी ब्लॉक निवासी 28 वर्षीय अर्चना सरकार पुत्री प्रफुल्ल फार्मेसी का कोर्स कर रही थी। वह एक होमोपैथिक क्लीनिक में इंटर्नशिप भी करती थी। गुरुवार दोपहर अर्चना के चाचा संन्यासी सरकार ने पुलिस को अर्चना के फांसी लगाकर जान देने की सूचना दी। इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ...