रुद्रपुर, अगस्त 27 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों ने प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त करने समेत 34 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) कार्यालय परिसर में बुधवार को धरना-प्रदर्शन किया। बुधवार को जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा के नेतृत्व में जिलेभर के शिक्षक सीईओ कार्यालय परिसर पहुंचे। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने प्रधानाचार्य विभागीय सीधी भर्ती को निरस्त करने, सभी स्तर पर लगभग 8-9 वर्षो से रुकी हुई पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने, प्रशासनिक संवर्ग में कोटा निर्धारित करने, अनुरोध के स्थानांतरण वर्षभर जारी रखने, प्रोन्नत एवं चयन वेतनमान के लिए पूर्व सेवा को जोड़ने, एलटी से प्रवक्ता पद पर पदोन्नति में होने वाले आर्थिक नुकसान को दूर करने समेत तमाम मांगें उठाईं...