हल्द्वानी, जुलाई 15 -- रुद्रपुर। मंगलवार को रुद्रपुर में मौसम का मिजाज गर्म रहा। जहां सोमवार की बारिश से थोड़ी राहत महसूस हुई थी, वहीं मंगलवार को तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। सुबह से ही सूरज की तपिश ने जोर पकड़ा और गर्मी से हाल बेहाल हो गए। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा थी। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. एएस नैन ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक रोजाना 10 से 20 मिलीमीटर वर्षा होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...