रुद्रपुर, अप्रैल 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आवास विकास क्षेत्र में अक्षय तृतीया पर बुधवार को भगवान परशुराम की भव्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकालकर की। कलश यात्रा शिव शक्ति मंदिर, होली चौक सोसायटी होते हुए परशुराम पार्क में संपन्न हुई। कलश यात्रा के बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान परशुराम की प्रतिमा का विधिवत शुद्धिकरण एवं अनावरण किया गया। इस दौरान ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित हवन-पूजन में मेयर विकास शर्मा, ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष पं. मुकेश वशिष्ठ आदि ने भाग लिया और सामूहिक रूप से यज्ञ में आहुतियां दीं। ब्राह्मण महासभा की ओर से मेयर को प्रतीक स्वरूप फरसा भेंट कर सम्मानित किया गया। हवन-पूजन के बाद परशुराम पार्क में भंडारे का आयोजन किया ...