रुद्रपुर, अप्रैल 22 -- उत्तराखंड में धामी सरकार का अवैध मजारों के खिलाफ आज फिर सख्त बुलडोजर ऐक्शन हुआ है। प्रशासन की ओर से नोटिस देने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर पुलिस-प्रशासन ने अवैध मजार का धवस्तीकरण कर दिया। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन्दिरा चौक पर अतिक्रमण कर बनाई मजार को ध्वस्त कर दिया। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई मंगलवार सुबह की गई, जब अधिकांश लोग नींद में थे। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। यह मजार राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के दायरे में आ रही थी और इसे अवैध घोषित करते हुए हटाने के आदेश पहले ही जारी किए जा चुके थे। कार्रवाई के दौरान रुद्रपुर सहित पूरे जिले की पुलिस बल तैनात रहा। यूएस नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा ...