रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बीएससी के एक छात्र ने फांसी लगा जान दे दी। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। युवक पढ़ाई के साथ नौकरी भी करता था। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को डायल 112 पर सूचना मिली कि आजादनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात हनुमान मंदिर के पास एक युवक ने फांसी लगा जान दे दी है। मौके पर उप निरीक्षक महेश कांडपाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे, जहां 19 वर्षीय मोहित शर्मा पुत्र वेदपाल शर्मा का शव घर के आंगन में रखा हुआ था। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मोहित हल्द्वानी के एक कॉलेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह प...