रुद्रपुर, अगस्त 6 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार की रात रुद्रपुर में शुरू हुई बारिश ने बुधवार सुबह कहर बरपाया। बारिश के चलते कल्याणी नदी उफान पर आ गयी और इससे लगे तटीय क्षेत्रों में जलभराव हो गया। लोगों के घरों, दुकानों और गोशालाओं में जलभराव के चलते काफी नुकसान हुआ। इसके चलते करीब 200 लोग सीधे प्रभावित हुए, जबकि पांच सौ से अधिक परिवारों को जलभराव के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की मदद से प्रभावित लोगों को प्रशासन की ओर से बनाए गए दो राहत शिविरों में ठहराया गया है। देर शाम तक जलभराव कम होने पर कुछ लोग अपने घरों को लौटे। मंगलवार रात से ही रुद्रपुर में रिमझिम बरसात शुरू हो गयी थी। इसके चलते कल्याणी के किनारे बसे मकानों के लोग दहशत के साये में थे। सुबह चार बजे तक कल्याणी का जलस्तर सामान्य था। साढ़े पां...