रुद्रपुर, अगस्त 14 -- रुद्रपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर मेयर विकास शर्मा ने स्मृति पार्क बनाने की घोषणा की। मेयर ने बताया कि यह पार्क विभाजन सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद में बनाया जाएगा। जल्द ही 'विभाजन विभीषिका स्मृति पार्क का निर्माण होगा। मेयर ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौके पर आवास विकास क्षेत्र में इस पार्क के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से बनाए जाने वाले इस भव्य पार्क में विभाजन के सेनानियों के नामों के शिलापट लगाए जाएंगे, ताकि उनकी स्मृति पीढ़ियों तक जीवित रहे। मेयर ने कहा कि यह पार्क सिर्फ एक संरचना नहीं, बल्कि त्याग, बलिदान और साहस का प्रतीक होगा, जो एकता, सद्भाव और देशभक्ति के मूल्यों को संजोए रखने की प्रेरणा देगा। वहीं इस पार्क का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।...