शाहजहांपुर, नवम्बर 21 -- बंडा संवाददाता। उत्तराखंड के रुद्रपुर में बंडा की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम तो करा दिया, लेकिन मामला दर्ज नहीं किया। रिपोर्ट दर्ज न होने से नाराज परिजन पहले बंडा थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल उत्तराखंड का बताते हुए मामला लेने से इनकार कर दिया। आखिरकार ग्रामीणों के समझाने पर युवती का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि रुद्रपुर पुलिस ने मामले में पति को हिरासत में लिया है। बंडा के गांव नटिउरा निवासी छविनाथ सिंह ने बताया कि उसकी 35 वर्षीय पुत्री पूजा की शादी लगभग 17 वर्ष पहले शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के बतलिया गांव निवासी, वर्तमान में रुद्रपुर के मोहल्ला खेड़ा में रहने वाले ढाकन लाल के पुत्र राजपाल से हुई थी। पिता क...