हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी। नैनीताल जिले में सस्ते गले पर मिलने वाले नमक में रेत मिले होने की शंकाएं फिलहाल समाप्त हो गई हैं। रुद्रपुर में हुई नमक के नमूनों की पहली जांच तो फेल हो गई, मगर इसे चुनौती देते हुए कंपनी ने नमक के सैंपल की गाजियाबाद की लैब में जांच कराई। जहां की रिपोर्ट में नमक के नमूने पास हो गए हैं। अभिहित अधिकारी सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग नैनीताल अजब सिंह रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना के तहत वितरित किए जाने वाले नमक के चार नमूने राज्य लैब में अनसेफ पाए गए थे। जिसके बाद कंपनी ने फेल नमूने का चैलेंज किया। जहां राष्ट्रीय खाद्य प्रयोगशाला गाजियाबाद में नमक के सैंपल को चेक कराया गया। 24 जनवरी को रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें नमक पूरी तरह से सेफ कैटेगरी में पाया गया है। इसमें किसी तरह का कोई मिलावट नहीं है ...