रुद्रपुर, जून 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक भाजपा नेता की पत्नी का शव कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही भाजपा नेता की लव मैरिज हुई थी। मृतका के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में पुलिस आत्महत्या मान रही है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के वनखण्डी फेस-1 में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल महामंत्री सुदीप डे अपने घर से किसी काम से बाहर गए थे। सुबह साढ़े 11 बजे जब वह घर वापस आए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज देने और डोर बेल बजाने पर भी जब दरवाजा न...