रुद्रपुर, मई 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दो दिन से लापता पेंटर का शव बुधवार शाम उसके घर से करीब 200 मीटर दूर आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। आत्महत्या का कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार शाम कुछ बच्चे फुलसंगी रोड पर अन्नया वाटर पार्क बगवाड़ा में पेड़ से कच्चे आम तोड़ने गए थे। इस दौरान बच्चों को एक पेड़ पर एक व्यक्ति का शव चुन्नी से बने फंदे से लटका दिखा। उन्होंने इसकी सूचना लोगों को दी। वहीं सूचना पर बगवाड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त बिजोरिया गोटिया थाना बहेड़ी हाल आर्य वाटिका रोड बगवाड़ा निवासी 40 वर्षीय दुर्वेश कुमार शर्मा पुत्र बुद्ध सेन शर्मा के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को भी मौके पर...