रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है। सोमवार देररात पुलिस पर फायर झोंकने वाले बदमाशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस एनकाउंटर में पांच बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के सोनीपत में रहने वाले बदमाश पेट्रोल पंप लूट में शामिल थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खटीमा और किच्छा में जिले में स्थित गुरूनानक पैट्रोल पम्प झनकट कोतवाली क्षेत्र खटीमा, एमएफ्यूल पैट्रोल पम्प लालपुर कोतवाली क्षेत्र किच्छा में लूट की घटना को अंजाम दिया था। मोटर साइकिलों पर सवार 6 बदमाशों ने पैट्रोल पम्प के कर्मियों से तमंचे के बल पर उनसे रूपये 27,000 तथा 29,800 को लूट लिए थे। रुपयों को लूटने के बाद कर्मियों को देते हुए बदमाश मौके से फरार हो...