रुद्रपुर, जून 13 -- रुद्रपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनको याद किया एवं पदचिन्हो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि इंदिरा हृदयेश अपने समय की प्रखर वक्ता, कुशल राजनीतिज्ञ तथा मिलनसार महिला थी। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में उत्तराखंड के विकास के लिए अहम योगदान दिया। मीना शर्मा ने कहा इंदिरा हृदयेश हम सबकी की अभिभावक की तरह व्यवहार करती थी और महिलाओं के लिए आइकन थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद कार्यकर्ताओं ने अहमदाबाद में हुई कल दर्दनाक विमान दुर्घटना पर मृतकों के लिए शोक संवेदना व्यक्त की एवं कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि देकर शांति की कामना की। इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध...