रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- उत्तराखंड उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में डबल मर्डर केस का खुलासा हो गया हे। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच सगे भाईयों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल और जेसीबी बरामद की है। जबकि पुलिस वारदात में शामिल पांच फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया कि फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात ढाई बजे सूचना मिली कि गल्ला मंडी में दुकान के विवाद में मॉडल कालोनी निवासी अवधेश कुमार सलूजा और उसके भाई दिनेश कुमार सलूजा पुत्र सुन्दर दा...