रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर। भूरारानी क्षेत्र में बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी और हड़कंप मच गया जब एक पाइप के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि आसपास के घर भी इसकी चपेट में आ गए। आग बुझाने के लिए रुद्रपुर के अलावा किच्छा, पंतनगर और सिडकुल से भी फायर टैंकर मौके पर बुलाए गए। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बुधवार तड़के सुबह रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भूरारानी इलाके में स्थित पाइप के गोदाम से अचानक आग की लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने जब धुआं और आग की चिंगारी देखी तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। फायर टीम ने हालात बिगड़ते देख किच्छा, पंतनगर और सिडकुल की निजी कंपनियो...