रुद्रपुर, जून 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप में सोमवार सुबह पत्नी से कहासुनी के बाद पति ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम भमोरा थाना खजूरिया रामपुर यूपी निवासी 37 वर्षीय राजू प्रजापति पुत्र नैनसुख प्रजापति मजदूरी करता था। वह पत्नी और तीन बेटियों के साथ मुखर्जीनगर जगतपुरा में किराए के मकान में रहता था। राजू की पत्नी खुशबू ने बताया कि उनकी शादी को 14 वर्ष हुए हैं। बुधवार सुबह उसकी पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पति कमरे में चले गए और अंदर से कुंडी लगा ली। काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने और आवाज लगाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देने पर उसने अपने पड़ोसियों को बुलाया। पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर देखा कि तो राज...