रुद्रपुर, जुलाई 18 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में निवेश उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभागार, मंच व्यवस्था, विभिन्न स्टॉलों और प्रदर्शनी स्थल में तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन और डीजीपी दीपम सेठ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नए स्थापित उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ ही अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद होंगे। इस दौरान मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण औ...