रुद्रपुर, मई 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाली भारतीय सेना के सम्मान में राष्ट्रीय चेतना मंच द्वारा पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में रविवार को भारतीय सेना सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गई। लोगों ने सेना के पक्ष में जमकर नारेबाजी की। यात्रा गांधी पार्क से शुरू होकर बाटा चौक, मुख्य बाजार, भगत सिंह चौक, शिवाजी चौक, पांच मंदिर, गुड़ मंडी, विधवानी मार्केट से होते हुए महाराजा रणजीत सिंह पार्क में समाप्त हुई। पूर्व विधायक राज कुमार ठुकराल ने कहा कि सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रत्येक नागरिकों को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर आगे आना चाहिए। सीमा पर तैनात व बहादुरी से पूरी ताकत के साथ मुकाबले करने वाले सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम करने चाहिए। यात्रा में राष्ट्रीय चेतना मंच के अध्...