रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रामपुर रोड स्थित नवनिर्मित अनाज मंडी में आढ़तियों को अब तक दुकानें आवंटित न होने और निर्माण कार्य में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएम से मिले और मंडी की दयनीय स्थिति तथा दुकान आवंटन में देरी पर चिंता जताते हुए ज्ञापन सौंपा। ठुकराल ने बताया कि अपने कार्यकाल में उन्होंने आदित्यनाथ झा राजकीय इंटर कॉलेज की भूमि हस्तांतरित कराकर गल्ला व्यापारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर चार वर्ष पूर्व इस मंडी का निर्माण कराया था, लेकिन दुकानों के आवंटन में हो रही देरी के चलते करोड़ों रुपये की लागत से बनी मंडी आज खंडहरनुमा होती जा रही है। पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि परिसर में जगह-जगह झाड़ियां उग आई...