रुद्रपुर, जून 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के वेलोड्रम में जिला स्तरीय मुख्य योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में योग प्रेमियों, अधिकारियों, शिक्षकों, छात्रों तथा आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में सुबह से ही योगाभ्यास का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विभिन्न आसनों और प्राणायामों का अभ्यास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और ओंकार ध्वनि के साथ हुआ। जिला प्रशासन व आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में स्वास्थ्य, शारीरिक स्फूर्ति और मानसिक शांति को बढ़ावा देने वाले योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया। अधिकारियों ने अपने संबोधन में योग को जीवन का अभिन्न अंग ...