रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। शहर में लंबे समय से चली आ रही जाम की समस्या से दीपावली से पहले राहत मिलने की उम्मीद है। मेयर विकास शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम में पुलिस, परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, व्यापारी संगठनों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें कई फैसले लिए गए, जिनका लक्ष्य दीपावली से पहले यातायात व्यवस्था को बेहतर करना रहा। बैठक में मुख्य बाजार, काशीपुर बाईपास रोड, डीडी चौक, इंदिरा चौक, गल्ला मंडी, ट्रांजिट कैंप मोड़ और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम की समस्या पर चर्चा की गई। बैठक में काशीपुर बाईपास रोड का चौड़ीकरण, शाम के समय बाजार में चारपहिया और ई-रिक्शा प्रतिबंध, गल्ला मंडी में भारी वाहनों पर रोक, ट्रैफिक लाइट और सर्विस लेन दुरुस्त करने, अतिक्रमण हटाने, आवश्यक स्थानों पर ब्रेकर लगाने, और ई-रिक्शा के अलग-अ...