रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। काशीपुर रोड पर सोमवार देर रात बाइक सवार युवक को एक डंपर ने कुचला दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा डंपर में तोड़फोड़ कर दी। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। जानकारी के अनुसार, सोमवार को गल्ला मंडी से काम खत्म कर रम्पुरा निवासी 22 वर्षीय बबलू बाइक से घर जा रहा था। गावा चौक से पहले बबलू बाइक पर नियंत्रण खोने के कारण हाईवे पर गिर गया और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद युवक के दोस्तों ने तुरंत डंपर का पीछा किया और उसे गावा चौक पर रोक लिया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची बाजार चौकी पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और शव को मोर्चरी भिजवा दिया। इसके बाद...