रुद्रपुर, दिसम्बर 9 -- रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने चेक बाउंस के दो वारंटी दबोचे रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने चेक बाउंस मामले में लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटी को गिरफ्तार किया है। अदालत ने दोनों के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट जारी किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुकुमार मिस्त्री निवासी वार्ड नंबर 3 और तेजपाल निवासी जनपद रोड थाना ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई है। दोनों लंबे समय से न्यायालय में पेश न होने पर वांछित चल रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...