रुद्रपुर, अगस्त 25 -- रुद्रपुर, संवाददाता। टैक्सी संचालन को लेकर रुद्रपुर में विवाद गहराता जा रहा है। टैक्सी चालकों के दो गुटों में खुला मतभेद सामने आया है। एक एक पक्ष ने जहां ऊधमसिंह नगर टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन पर अवैध वसूली और धमकी देने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कोली ने अवैध टैक्सी संचालन और खुद को जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत की है। सोमवार को बड़ी संख्या में टैक्सी चालक कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसोसिएशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मनीष बिष्ट को सौंपा। चालकों का आरोप है कि ऊधमसिंह नगर टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के नाम पर जबरन Rs.1,100 की वसूली की जा रही है। विरोध करने पर मारपीट और धमकी दी जा रही है। चालकों ने बताया कि किच्छा, सितारगंज, पंतनग...