रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम स्थित वेलोड्रोम के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा ने प्रतिभाग कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इससे पूर्व, विशेष प्रमुख सचिव खेल सिन्हा रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ट्रैक साइकिलिंग नेशनल चैंपियनशिप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के बाद रुद्रपुर के वेलोड्रोम में नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होना प्रदेश के लिए गर्व की बात है। इसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में साइकिलिंग की नेशनल एकेडमी खोले जाने के प्रयास किए जाएंगे, ताकि बच्चे यहां रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। फिट इंडिया अभियान के तहत 'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण होने ...