रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर में लगातार दो दिन से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर की अधिकांश सड़कों और मोहल्लों में जलभराव हो गया है, जिससे लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं कल्याणी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बनने की आशंका जताई जा रही है। जाफरपुर बाजार में जलभराव से व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। डीडी चौक पर भी हमेशा की तरह पानी भर गया। मौसम विभाग ने जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार रात से हो रही भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रहे और दफ्तर या काम पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कें जलमग्न होने से पैदल राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। कल्याणी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से नदी किनारे रहने वालों की रात खौफ मे...