रुद्रपुर, जुलाई 8 -- रुद्रपुर संवाददाता। आगामी 19 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित रुद्रपुर दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंगलवार को सिडकुल के प्रबंध निदेशक सौरभ गहरवार ने जिला प्रशासन और उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ स्पोर्ट्स स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रबंध निदेशक सौरभ गहरवार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान औद्योगिक संस्थानों द्वारा भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ कई बड़े उद्योगपति भी शिरकत करेंगे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, अपर निदेशक उद्योग शिखर सक्सेना, उप निदेशक महावीर सजवाण, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की...