रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को जनपदीय ओपन बालक-बालिका क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में पुष्कर चन्द्र और बालिका में मुस्कान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल निदेशालय देहरादून के सहयोग और जिला प्रशासन ऊधमसिंह नगर के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 7:30 बजे जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने हरी झंडी दिखाकर किया। विभिन्न स्कूल और कॉलेजों से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पुष्कर चन्द्र ने पहला, अमन कुमार ने दूसरा, अमित कुमार ने तीसरा, हिमांशु ने चौथा, अनुपम ने पांचवां और सक्षम शर्मा ने छठा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में मुस...