रुद्रपुर, नवम्बर 22 -- रुद्रपुर में काली फिल्म पर पुलिस का शिकंजा, जिले में 96 चालान, 12 वाहन सीज़ रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंहनगर में काली फिल्म लगे वाहनों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने शुक्रवार देर रात पूरे जनपद में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में एक साथ यह कार्रवाई की गई। एसएसपी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, अपराधों पर रोक लगाना और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा। पुलिस टीमों ने प्रमुख चौराहों, बाजारों, हाईवे सहित भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग प्वाइंट बनाए। यहां आने-जाने वाले वाहनों की बारीकी से जांच की गई और विशेष रूप से काली फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 96 वाहनों के चालान काटे गए, जबकि नियमों का गंभीर उल्...