रुद्रपुर, अगस्त 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर में एक बार फिर कल्याणी नदी उफान पर आ गई। बुधवार देर रात से ही लोगों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया था, जो गुरुवार तक जारी रहा। वहीं प्रशासन ने प्रभावित 147 लोगों को राहत शिविर में भेजा। वहीं 12 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा। बुधवार देर शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से रुद्रपुर में कल्याणी नदी में जलस्तर बढ़ गया। जगतपुरा, मुखर्जीनगर, आजादनगर, तीनपानी डैम समेत कई क्षेत्रों में नदी के उफान से जलभराव हो गया। कई घरों में 4 फीट तक पानी भर गया। कुछ लोग छतों पर शरण लेने को मजबूर हुए तो कुछ पड़ोसियों के घरों में चले गए। रात करीब 1 बजे आजादनगर क्षेत्र में नदी का जलस्तर ज्यादा बढ़ गया, जिससे एक घर में 12 लोग फंस गए। इसमें 9 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल थीं। इन सभी क...