रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर में नामांकन प्रक्रिया के दिन बुधवार दोपहर छात्रसंघ अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवारों के समर्थक आपस में भिड़ गए। इस दौरान जमकर बवाल हुआ। लात-घूंसे और डंडे चले। एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। वहीं एक पक्ष के समर्थक ने से दो राउंड फायरिंग कर दी, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से भी तमंचा लहराया गया। हाईवे पर हुई अराजकता के बीच पुलिस नदारद दिखी। बाद में पहुंची सीपीयू और पुलिस ने दोनों पक्षों को तितर-बितर किया। इस घटना के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भय का माहौल है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक, छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान अध्यक्ष पद के दावेदार नागेंन्द्र गंगवार अपने दो प्रस्तावकों के स...