रुद्रपुर, जून 5 -- आतंकी हमले के बाद सुरक्षा का जायजा लेने पहुंची एटीएस बाजार के धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों से ली जानकारी सीसीटीवी की क्षमता बढ़ाने और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती को कहा रुद्रपुर, संवाददाता। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। गुरुवार को एटीएस रुद्रपुर पहुंची और धार्मिक स्थलों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एटीएस का मकसद संवेदनशील क्षेत्रों में किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए पहले से पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करना किया है। बीते दिनों पहलगाम में आतंकी हमले के बाद संवेदनशील और प्रमुख स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। एक साल पूर्व नानकमत्ता में धार्मिक डेरा कार सेवा के प्रमुख...