आगरा, दिसम्बर 9 -- कोतवाली क्षेत्र के मल्लाह नगर गांव के एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। एक साथ दो मौत की जानकारी के बाद से गांव में भी मातम छा गया। दरअसल एक युवक की हार्ट अटैक और दूसरे की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। परिजनों के मुताबिक मल्लाह नगर गांव निवासी 30 वर्षीय सुखपाल पुत्र मथुरा प्रसाद ट्रक चालक है। गत 7 दिसंबर को वह ट्रक में माल लेकर रुद्रपुर जा रहा था, रास्ते में अचानक छाती में दर्द और घबराहट हुई। परिचालक ने चिकित्सक तलाशा, तब तक उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन गांव आए और कछला घाट पर अंत्येष्ठि कर दी। जबकि रात में ही परिवार के एक अन्य युवक की मौत की जानकारी चंडीगढ़ से मिल गई। परिजनों ने बताया कि सुखपाल की मौत की जानकारी पर मृतक के चाचा भूरे पुत्र मथुरा प्रसाद अपनी पत्नी के साथ गांव...