रुद्रपुर, दिसम्बर 16 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर स्थित मोहल्ला खेड़ा पहुंचकर समाजवादी पार्टी (युवा) के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने सोमवार को शाम वर्षों पुरानी ईदगाह की भूमि पर सरकार द्वारा किए गए कथित कब्जे को लेकर पीड़ित नागरिकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मौके पर पहुंचकर भूमि का निरीक्षण भी किया। अरविंद यादव ने कहा कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और इससे जुड़े समस्त तथ्यों की विस्तृत रिपोर्ट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और इस भूमि को बचाने के लिए हर स्तर पर लोकतांत्रिक और कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने सरकार पर जनभावनाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी किसी भी प्रकार के अन्याय को स्वीकार नहीं करेगी। साथ...