रुद्रपुर, मई 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा बाईपास रोड तीन पानी डाम स्थित बशीर मियां हुजूर की मजार में रविवार रात कुछ अराजक तत्वों ने घुसकर तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर मजार की देखरेख करने वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सोमवार सुबह ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए आरोपियों को चिह्नित करने में जुट गई। पुलिस ने एक आरोपी को चिह्नित कर लिया है। मोहम्मद रफीक पुत्र हफीज मियां ने बताया कि बशीर मियां हुजूर की मजार करीब 40 साल पुरानी है। पिता के इंतकाल के बाद वही मजार की देखरेख करते है। उन्होंने बताया कि रविवार रात 3-4 लोग मजार पर हथौड़ा व अन्य सामान लेकर पहुंच गए। पहले उन्होंने मजार के दरवाजे का शीशा तोड़ा और फिर अंदर चले गए। आरोप है कि यहां उन्होंने हथौड़े...