रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बच्चों की कफ सिरप को बिना चिकित्सकीय परामर्श के बेचे जाने की शिकायत पर गुरुवार को औषधि विभाग की टीम ने रुद्रपुर में औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान कुल 15 मेडिकल स्टोरों की जांच की गई, जिनमें से 8 प्रतिष्ठानों पर नियमों का उल्लंघन पाया गया। बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप बेचने पर संबंधित मेडिकल स्टोरों को सील कर दिया गया। वहीं, एक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई। औषधि विभाग की टीम ने सत्यम मेडिकल स्टोर, राठौर मेडिकल स्टोर, न्यू स्वास्तिक मेडिकल स्टोर, कृष्णा मेडिकल स्टोर, तन्नू मेडिकल स्टोर, हरदेव मेडिकल स्टोर, दो शिवांश नाम के मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्हें सील किया। मानव मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ...