रुद्रपुर, जुलाई 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रम्पुरा में बुधवार शाम मानसिक रूप से कमजोर एवं लंबे समय से बीमार एक अधेड़ ने ग्राइंडर मशीन से अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली। बुधवार शाम कोतवाली पुलिस को डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि रम्पुरा में किसी व्यक्ति ने अपनी बीमारी से परेशान होकर ग्राइंडर मशीन से अपना गला काट लिया है। सूचना पर कोतवाल मनोज रतूड़ी, उपनिरीक्षक नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां 51 वर्षीय असगर अली पुत्र अहमद अली निवासी दूधिया नगर वार्ड 13 का शव पड़ा हुआ था। कोतवाल ने बताया कि परिजनों के मुताबिक, मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ और लंबे समय से बीमार था। उसकी किडनी डैमेज थी। उसके दो बच्चे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...