रुद्रपुर, जनवरी 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रामपुर रोड स्थित एक फार्म के खंडहर पड़े घर में अधेड़ की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। शव के पास से कुछ पैसे, मोबाइल और गमछा मिला है। मृतक की पहचान रम्पुरा वार्ड-22 निवासी मलखान पुत्र भीमसेन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रीत विहार फाजलपुर महरौला से सटा हुआ एक फार्म हाउस है। इसका स्वामी विदेश में रहता है और फार्म की देखरेख मैनेजर हाकिम अली करता है। वहीं मजदूरों का परिवार भी फार्म हाउस के पास रहता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास फार्म हाउस में काम करने वाले एक मजदूर की पत्नी सुनीता अपनी बकरी बांधने के लिए खंडहर के पास झाड़ियों में गई थी। खंडहर के पास से सुनीता को मोबाइल की घंटी बजते हुए सुनाई दी। जब वह वहां पहुंची तो ...