रुद्रपुर, मार्च 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भूरारानी में रविवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। महिला के मायके वालों ने पति पर मारपीट करने के कारण आत्मघाती कदम उठाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मूल दरभंगा बिहार निवासी 19 वर्षीय चांदनी की शादी एक साल पहले भूरारानी निवासी अजय साहनी के साथ हुई थी। अजय ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं। रविवार सुबह वह काम पर चले गए। करीब 11 बजे उन्होंने पता चला कि चांदनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं महिला के मायके पक्ष ने दामाद पर बेटी से मारपीट करने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि इस क...