रुद्रपुर, मई 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। खटोला के गांव मोतीपुर नंबर-1 में आयोजित मां भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन फर्स्ट के फाइनल में रुद्रपुर ने खटोला को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में रुद्रपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 114 रन बनाए। वहीं कांटे की टक्कर में खटोला की टीम 15 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बना पाई। रुद्रपुर की टीम ने एक रन से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। वहीं पूर्व विधायक ने कहा कि खेल जीवन के लिए जरूरी है। खेलों से शरीर स्वस्थ रहता है। खेल मानसिक तनाव को भी दूर करते हैं। आयोजकों ने पूर्व विधायक को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। यहां हरि सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य त्रिनाथ विश्वास, देव सिंह, चंद...