देवरिया, जुलाई 21 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर नगर के पूर्वी तिवारी टोला वार्ड में लम्हुआ चौराहा के पास नवनिर्मित विवाह भवन का नपं अध्यक्ष सुधा निगम ने वैदिक मंत्रों के बीच लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर नगर पंचायत में निरन्तर विकास कार्य हो रहे हैं। चेयरपर्सन सुधा निगम ने कहा कि रुद्रपुर नगर पंचायत को प्रदेश ही बल्कि देश के मानचित्र पर स्थापित करने के लिए मेरे पति और पूर्व चेयरमैन छट्ठेलाल निगम अनवरत प्रयास कर रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के सहयोग से विकास कार्यों के मामले में ऐतिहासिक बन जाएगा। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम ने कहा कि 15 वां राज्य वित्त आयोग योजना के अन्तर्गत 25 लाख की लागत से बने इस विवाह को अभी और विस्तार दिया जाएगा। इसके ऊपर प्रथम और द्वितीय तल का...