रुद्रपुर, दिसम्बर 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। नगर निगम ने 10 करोड़ से अधिक की लागत से शहर के विकास योजनाओं को स्वीकृति दी है। इनमें सभी वार्डों में सड़क, नाली, सौंदर्यीकरण और सामुदायिक सुविधाओं की 71 बड़ी और 79 छोटी योजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं का मकसद बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना और नागरिक जीवनस्तर में सुधार लाना है। जिन पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। मेयर विकास शर्मा ने इन विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया को स्वीकृति दे दी है। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि पार्षदों और आम जनता से प्राप्त सुझावों के आधार पर शहर के समग्र विकास के लिए 71 बड़े और 79 छोटे कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिनकी कुल लागत 10.48 करोड़ रुपये है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और मार्गदर्शन की प्रशंसा की, जिन्होंने इन योजनाओं को प्राथमि...