रुद्रपुर, नवम्बर 16 -- रुद्रपुर। पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के निर्देश पर रविवार को कोतवाली रुद्रपुर में थाना दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आम जनमानस से प्राप्त लड़ाई-झगड़े, जमीनी विवाद, पैसे के लेनदेन सहित कुल 25 शिकायतों को सुना गया। कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर पीड़ितों को राहत दी गई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि शेष शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए संबंधित हल्का व चौकी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। थाना दिवस के दौरान उपस्थित लोगों को डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से इन सेवाओं का अधिक से अधिक उपयोग करने और किसी भी समस्या की तुरंत सूचना देने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...