रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर। लंबे समय से स्टेशन इंचार्ज की कमी से जूझ रहे रुद्रपुर डिपो में मंगलवार को दो नए स्टेशन इंचार्ज की तैनाती हुई है। जिससे अब डिपो में कुल तीन स्टेशन इंचार्ज हो गए हैं। एआरएम केएस राणा ने बताया कि पिछले कुछ सालों से डिपो में बसों का संचालन वर्तमान में तैनात एक ही स्टेशन इंचार्ज बह्ममानंद पर था। ऐसे में अकेले डिपो में बसों के संचालन को व्यवस्थित और सुचारु रखना कठिन होता था। उन्होंने बताया कि डिपो में स्टेशन इंचार्ज के कुल तीन पद हैं लेकिन कई वर्षों से दो पद खाली चल रह थे। उन्होंने बताया कि नए स्टेशन इंचार्ज के आने से बसों के संचालन में सुधार होगा और यात्रियों को भी बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। इससे बसों की समयबद्धता और सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि डिपो को मिले दोनों स्टेशन इंचार्ज ने मंगलवार ...