कन्नौज, मई 9 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुद्रपुर जमामर्दपुर में बनवाए गए अन्नपूर्णा भवन में राशन की दुकान खोली गई है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने दुकान की चाबिया कोटेदार को सौंपी। ग्राम पंचायत रुद्रपुर जमामर्दपुर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख सुषमापाल के प्रतिनिधि राहुल पाल ने अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके साथ ही कोटेदार ब्रजेश कुमार को अन्नपूर्णा भवन की चाबिया सौंपी। शासन के निर्देश पर गांव में बनवाए गए अन्नपूर्णा भवन में अब राशन की दुकान संचालित होगी। ग्रामीणों को राशन के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक सौरभ गुप्ता, प्रधान प्रतिनिधि अजय, राहुल, दलवीर, पंचायत सहायक प्रतिमा सिंह, प्रधान रामरोशनी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी ...