रुद्रपुर, अक्टूबर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य कर विभाग की टीम ने सोमवार को रुद्रपुर और गदरपुर में पटाखा कारोबारियों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान जीएसटी चोरी पकड़ी गई। व्यापारियों से मौके पर ही कुल Rs.40,68,300 रुपये जमा कराए गए। अपर आयुक्त कुमाऊं जोन रुद्रपुर राकेश वर्मा के मार्गदर्शन में संयुक्त आयुक्त काशीपुर श्याम सुंदर तिरूवा के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने रुद्रपुर के तीन पानी, बिंदुखेड़ा क्षेत्र में स्थित दो प्रतिष्ठानों और गदरपुर स्थित एक प्रतिष्ठान की जांच की। जांच में 18 अधिकारियों की टीम ने प्रतिष्ठानों की खरीद-बिक्री और स्टॉक का गहन निरीक्षण किया, जिसमें भारी अनियमितताएं सामने आईं। इन अनियमितताओं के चलते व्यापारियों से मौके पर ही कुल Rs.40,68,300 रुपये जमा कराए गए। संयुक्त आयुक्त...