रुद्रपुर, फरवरी 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मेयर विकास शर्मा ने शुक्रवार को मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव जयकिशन, उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय सहित अन्य अधिकारियों के साथ गांधी पार्क का स्थलीय निरीक्षण करते हुए इसके सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना पर चर्चा की। इस दौरान मेयर शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की शुरुआत गांधी पार्क से की जा रही है। पार्क को सजाने और संवारने के लिए नगर निगम ने जिला विकास प्राधिकरण के साथ एमओयू साइन किया है। आने वाले दिनों में गांधी पार्क नए कलेवर में नजर आएगा। पार्क को हरा भरा बनाने के साथ ही वॉकिंग के लिए सिंथेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। साथ ही पार्क को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए व्यवस्थित किया जाएगा। जबकि आधे हिस्से में ओपन जिम, योग, मेडिटेशन और बच्चों के लिए झूले आदि की...