देवरिया, अगस्त 19 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत रुद्रपुर को नगर पालिका बनाने की कवायद तेज हो गई है। शीघ्र नगर पालिका लेकर सर्वे शुरू हो सकता है। जिसे लेकर नगर के लोगों में जहां खुशी व्याप्त है वहीं गांव के कुछ लोगों में आक्रोश व्याप्त है। भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलकर सात मई 2025 को रुद्रपुर को नगर पालिका का दर्जा दिए जाने की मांग किया था। जिस पर अनु सचिव रवीन्द्र सिंह ने 25 मई को जिलाधिकारी देवरिया को पत्र भेजकर सीमा विस्तार के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके पालन में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने 23 जुलाई को एसडीएम रुद्रपुर को पत्र भेजा। उन्होंने निर्देश दिया कि कि शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत रुद्रपुर को नगर पालिका परिषद का द...